मनेरा उत्तरकाशी में दिनांक 14/10 / 2022 से 16 /10/2022 तक चल रहे जनपदीय मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मॉडर्न होली लाइफ पब्लिक स्कूल डामटा के 6 छात्रों ललित चौहान, अमन वर्मा, सुमित कुमार, नीटू वर्मा, हिमांशु चौहान, तथा आदित्य चौहान ने प्रतिभाग किया जिसमें कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालीबाल की टीम मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया , अच्छे खेल के कारण ललित चौहान का कबड्डी तथा वॉलीबॉल मे अमन वर्मा, तथा हिमांशु चौहान, का कबड्डी में स्टेट के लिए सिलेक्शन हुआ जिसमें कि विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों ने स्टेट मैं प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी ! तथा विद्यालय के खेल प्रभारी सुल्तान सिंह पवार ने बताया कि सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश बहुगुणा एवं प्रबंधिका सीमा डोभाल ने सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए।