रिपोर्ट पूजा ।
उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती गांव जखोल मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा अभियान चलाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया ।अभियान मे ग्राम पंचायत मे गठित स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा समूह ,ग्राम संगठन तथा कलस्टर लेवल फेडरेशन स्तर तक महिलाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तथा कार्य दायित्व पर जनपद के जिला थिमैटिक विशेषज्ञ एन0आर0एल0एम ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी प्रमेन्द्र सिह राणा ने बताया कि महिलाओं को गाँव गरीबी उन्मूलन योजना तैयार करने मे समूहों की महिलाओं की सहभागिता, पोषण माह अभियान को गाँव स्तर पर आँगनबाड़ी तथा स्वस्थ्य स्वच्छता अभियान आशा के माध्यम से संचालित किये जाने पर सभी ग्रामीणो के सहयोग से सफल बनाना है।
सामाजिक संगठन समावेशन अभियान पर जिला थिमैटिक विशेषज्ञ द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पूरे राज्य में 07 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सामाजिक संगठन अभियान चलाया जाना है, जिसमें जनपद उत्तरकाशी में अभियान सभी विकास खण्डों मे प्रगति पर है, जिसमें गाँव मे मिशन के समूह से वंचित गरीब महिलाओं, असहाय, एकल परिवार की महिला, वृद्ध महिला तथा दिव्यांग जनो को समूहों से जोड़ने पर सामाजिक संगठन अभियान चलाया जा रहा, जिसमें समूहों के गठन के उपरान्त बैंको मे उनके खाते एक सप्ताह के अन्दर खोले जा रहे है,जिसमे सभी विकास खण्डों को जिला मिशन प्रबन्धक एन0आर0एल0एम के निर्देश के क्रम में साप्ताहिक कार्य योजना तैयार कर प्रगति का भी अवलोकन किया जा रहा है तथा राज्य मिशन ईकाई यू0एन0आर0एल0एम को भी अभियान से सम्बंधित सूचनाओं से अवगत कराया जा रहा है,
गौरतलब है कि एन0आर0एल0एम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जखोल मे वर्ष 2019 से वर्तमान तक 20 से अधिक समूहों का गठन किया गया,जिसमें 142 महिलाये जुड़ी हुई हैं, साथ ही इस वित्तीय वर्ष सामाजिक संगठन समावेशन अभियान मे 03 सीआरपी, सक्रिय महिलाओं की टीम तैयार कर सीआरपी राऊण्ड प्रगति पर है, जिसमें 20 सितम्बर तक 24 समूहों का गठन किया गया जाना है, जिसमें गाँव की 150 से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा, साथ ही इस वित्तीय वर्ष मे 03 ग्राम संगठन का गठन का गठन भी किया जाना है ।
अभियान मे ब्लॉक मिशन प्रबन्धक डुण्डा इन्द्र थापा, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक मोरी मुकेश रावत, विकास खण्ड के एन0आर0एल0एम कार्मिक ,ब्लॉक की सीआरपी, नैटवाड क्षेत्र की बैंक सखी तथा गाँव की सक्रिय महिला आदि उपस्थित रहे।