ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
इस वर्ष इ. चंद्र लाल भारती को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. बी.आर. आंबेडकर फैलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया, सीएल भारती को यह सम्मान मिलने पर जनपद उत्तरकाशी और क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की, मीडिया से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि जनपद आगमन पर इ. चंद्र लाल भारती को सम्मानित किया जाएगा, इ. चंद्र लाल भारती ग्राम ब्यांली पोस्ट ऑफिस पूजेली पट्टी बनाल तहसील बड़कोट उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।
क्षेत्र में सामाजिक चिंतन के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं और वंचित, शोषित समाज के लिए आवाज बुलंद करने वालों में अग्रणी रहते है।
ई. सीएल भारती को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा बाबा साहेब अवार्ड से 11-12 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया, भारतीय दलित साहित्य अकादमी का 38वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे देश के दलित साहित्यकार, लेखक, समाजसेवी व दलित उत्थान विषय पर विचार विमर्श किया गया। इसी कड़ी ई सीएल भारती को भी दलित उत्थान में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में दलितों की दशा व दिशा किस तरह सुधारा जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया।