रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अन्तर्गत उत्तरकाशी जनपद में चल रही इनोवेटिव पोल्ट्री प्रोडक्टिविटी योजना से उत्तरकाशी जनपद के लाभार्थी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, जनपद के कई लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लेकर अच्छा अनुभव लिया और उसके बाद खुद ही मुर्गियां खरीद कर मुर्गी पालन में जुट गए और साथ ही मुर्गी पालन को ही स्वरोजगार का माध्यम बना लिया। इस योजना का निरीक्षण करने जब जिले के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल पशुपालकों के द्वार पहुंचे तो निरीक्षण के दौरान पाया की है जिन लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया उन लाभार्थियों में से अधिकतर , मुर्गी पालन को ही स्वरोजगार का माध्यम बना चुके हैं।
इस दौरान इनोवेटिव पोल्ट्री प्रोडक्टिविटी योजना के लाभार्थी संतोष नेगी के मनेरा स्थित पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान संतोष नेगी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को बताया कि इनोवेटिव पोल्ट्री प्रोडक्टिविटी योजना का लाभ लेने के बाद योजना से मुर्गीपालन का अनुभव लेने के पश्चात स्वयं मुर्गियां खरीदकर वर्तमान में भी मुर्गीपालन कर रहे हैं मुर्गी पालन से साथ ही मुर्गी पालन से अच्छा मुनाफा कमा रहा है।
इस दौरान डॉ मीनाक्षी डोभाल (प. चि. अ कुक्कुट) ने कहा की राष्ट्रीय पशुधन मिशन – इनोवेटिव पोल्ट्री प्रोडक्टिविटी योजना से जनपद के कई लोगों ने मुर्गीपालन का अनुभव लिया एवं कई लोगों ने पहली बार में ही इस योजना से काफी अच्छा मुनाफा लिया।योजना का उद्देश्य सार्थक हुआ जब चयनित लाभार्थियों में से कई लाभार्थी अभी भी मुर्गीपालन से जुड़े हुए हैं एवं मुर्गीपालन से अच्छी आमदनी ले रहे हैं।
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुनीता भट्ट (प. चि. अ. सचल) एवं श्री यशपाल रजवार ( क्षे. प्र. अ कुक्कुट) आदि उपस्थित रहे।