टिहरी गढ़वाल/ब्यूरो रिपोर्ट।
टिहरी जनपद के नैनबाग तहसिल के अंतर्गत बृहस्पतिवार को सचिव पशुपालन विभाग उत्तराखंड डॉ बी.व.आर. सी. पुरषोतम एवं निदेशक पशुपालन विभाग, उत्तराखंड डॉ० नीरज सिंघल की अनूठी पहल से उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक जिले में संयुक्त निदेशक पद के अधिकारियों को पशुपालको से वार्ता करने और धरातल पर सरकारी योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन के लिए भेजा जा रहा है। इसी क्रम में 24 एवं 25 जुलाई को पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ महेश चंद जोशी (संयुक्त निदेशक, कोटद्वार प्रयोगशाला) द्वारा न्याय पंचायत मोगी एवं म्यानी, तहसील नैनबाग पशुचिकित्सा अधिकारी पंतवाड़ी डॉ० अनमोल नौटियाल एवं डॉ० पारुल रावत के साथ क्षेत्र में चल रही पशुपालन विभाग की लाभकारी योजनाओं एवं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, साथ ही पशुपालकों से सुझाव भी लिए गए। इस दौरान डॉ महेश चंद्र जोशी ने बद्रीगाड़ गोट वैली योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करी और उनकी समस्या सुनी , साथ ही कहा कि पशुपालक हो को रोजगार से जोड़ने के लिए और भी प्रयास किए जाएंगे, जिससे पशुपालक पशुपालन करके अच्छे आमदनी कमा सके , इस दौरान क्षेत्र के पशुपालकों ने कहा कि गोट वैली की स्थापना के बाद क्षेत्र के बकरी पालकों की आत्मनिर्भरता और आमदनी में भी इजाफा हुआ है।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनमोल नौटियाल ने कहा कि इस क्षेत्र में गोट वैली योजना का संचालन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉक्टर आशुतोष जोशी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है , गोट वैली योजना के बाद से क्षेत्र में लोग बकरी पालन अधिक मात्रा में करने लगे, और अपना रोजगार का साधन भी बकरी पालन को बना रहे हैं, जिसमें पशुपालन विभाग टिहरी गढ़वाल हर संभव मदद पशुपालकों की कर रहा है, इसी दौरान ग्राम देवन में अधिकारियों को उप प्रधान बलवीर सिंह मलियाल एवं ग्रामवासियों द्वारा सम्मानित करते हुए नाग देवता की तस्वीर सप्रेम भेंट की गई ।