रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जनपद में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम के अंर्तगत जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में कार्यक्रम के दौरान जगमोहन राणा को कृषि के क्षेत्र आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा सर्वश्रेष्ठ कृषक के रूप में चुने जाने पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं सत्येंद्र राणा ने सम्मानित किया।
जगमोहन राणा को यह पुरस्कार उनके द्वारा जिले में उद्यान ( सब्जी) के क्षेत्र में फसली वर्ष 2021 22 के पर वित वर्ष 2022-23 के लिए जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कृषक के रूप में चयन होने पर नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजीके तहत आत्मा योजना अंतर्गत कृषि विभाग उत्तरकाशी द्वारा जिला मुख्यालय में किसान_भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।