ब्यूरो रिपोर्ट पिथौरागढ
विकासखंड विण के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारी पाभैं के छात्र लोकेश ऐरी का इंस्पायर अवार्ड के तहत बाल वैज्ञानिक के रूप मे चयन हुआ है. जिसके अंतर्गत लोकेश को दस हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी जिस धनराशि से उसको दिये गए आइडिया पर मॉडल प्रस्तुत करना होगा। इस नन्हे बाल वैज्ञानिक की विशिष्ट उपालब्धि पर एस एम सी अध्यक्ष ललित सिंह द्वारा प्रतिभावान छात्र को बधाई दी गई तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र जोशी के नावाचारी प्रयासों की प्रशंसा की गई। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व भी इस विद्यालय के छात्र अमन भंडारी को इंस्पायर अवार्ड मिल चुका है। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक नरेश पुनेठा, प्राथमिक विद्यालय कनारी पाभैं की प्रधानाध्यापिका दया भट्ट, सहायक अध्यापिका गीता प्रसाद, एन पी आर सी समन्वयक मदन चंद्र जोशी ने बताया कि इस बालक की उपलब्धि के लिए परिवार जन भी सम्मान के योग्य हैं।