रिपोर्ट रोबिन वर्मा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस की उपलक्ष्य में विकासखंड नौगांव में जन जागरण अभियान के तहत दिव्यांग जनों को जीवन सहायक उपकरण आवंटित किए गए जिसमें श्री श्री बचन लाल एवं कुमारी स्मृति चौहान को व्हीलचेयर श्री मालू राम, श्री किताब सिंह, श्री कैलाश जयाड़ा, श्रीमती दिला बिष्ट, मानवेंद्र सिंह रावत, मूल्या लाल एवं अन्य कई दिव्यांग जनो को जीवन सहायक उपकरण जैसे छड़ी, कान की मशीन ,वाकर, वैशाखी, इत्यादि जीवन सहायक उपकरण आवंटित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल जी,विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल जी एवं जनपद से मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा जीवन सहायक उपकरणों का आवंटन किया गया।। कार्यक्रम में में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, सुनील रावत , आजीविका मिशन प्रबंधक नौगाव रविंद्र नौटियाल, सुरेंद्र सिंह रावत दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा मीरा रावत आदि उपस्थित रहे।