डामटा /उत्तरकाशी
रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री श्री चंदन रामदास सोमवार को डामटा पहुंचे। बीती सांय रिखाऊ खड्ड के समीप हुए बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने वाहन दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति गहरा शोक प्रकट किया तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस दुखद घड़ी में असहनीय दर्द को सहने की ईश्वर से प्रार्थना की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए हैं जांच के उपरांत ही वाहन दुर्घटना के तथ्य सामने आएंगे।
माननीय कैबिनेट मंत्री के निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनता एवं क्षेत्रीय विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल ने कैबिनेट मंत्री से यमुनोत्री सड़क मार्ग विकासनगर-बड़कोट- पुरोला के चौड़ीकरण की कार्यवाही में तेजी लाने का अनुरोध किया। साथ ही पूर्व में बनाई गई सड़क मार्ग की डीपीआर शीघ्र केंद्र सरकार को भेजने का आग्रह किया गया। विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की डीपीआर दो डिवीजन में विभक्त की गई है, उन्होंने डीपीआर को एक ही डिवीजन बड़कोट में सम्मिलित करने की मांग कैबिनेट मंत्री से की। माननीय कैबिनेट मंत्री ने सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की डीपीआर एक माह के भीतर शासन से केंद्र सरकार को भेजने एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से वार्ता कर सड़क मार्ग की स्वीकृति दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। ताकि सड़क मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा सकें। तथा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर सिंह चौहान,एसडीएम शालिनी नेगी,चतर सिंह चौहान, तहसीलदार चमन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।