रिपोर्ट रमल रावत।
टिहरी जनपद के नैनबाग तहसील के अंतर्गत मां भद्रकाली श्रावण मेला 16 जुलाई शनिवार 2022 श्रावण संक्रांति को आयोजित होगा। देवीकोल पर्यटन मेले एवं वन पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी होगा । साथ ही बताया कि प्रकृति लोक पर्व “हरेला” के अवसर पर देवी कोल में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी होना है । इस दौरान समिति के सदस्यों ने लोगों से अपील की है की मां भद्रकाली के भूमि पर अपने हाथों से एक पौधा अवश्य लगाएं । साथ ही जानकारी दी है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वन विभाग की ओर से पौधे दिए जा रहे हैं और वन विभाग भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होगा ।