ब्यूरो रिपोर्ट अमित नौटियाल।
ध्याणीयां मां भवानी को करेंगी सोने का मांग टीका और नथ भेंट
कार्यक्रम में विधायक और जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित
नैनबाग- तहसील नैनबाग के ग्राम नकोट में 14 से 16 दिसंबर तक मां भवानी जागरण, मूर्ति स्थापना और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों ने जोरो शोरो से तैयारियां शुरू कर दी है। गांव की ध्याणियों और ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
मां भवानी मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देकर बताया कि गांव की सभी ध्याणियों और ग्रामवासी के सहयोग से कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। 14 दिसंबर को पूजा अर्चना, 15 दिसंबर को रात्रि जागरण और 16 दिसंबर मूर्ति स्थापना, मां भवानी को मांग टीका, नथ भेंट और विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सभी ध्याणियों का भव्य स्वागत भी किया जायेगा। वहीं ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून में राजपुर रोड विधायक खजान दास, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार सहित कई जनप्रतिनिधि गणों से मुलाक़ात कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। प्रतिनिधिमंडल में कुशलानंद डोभाल, तिलकराम नौटियाल, दिनेश पंवार, नरेश नौटियाल, मुकेश नौटियाल, दीपक नौटियाल, रणवीर पंवार, सुनील डोभाल शामिल रहे।