ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर श्री नित्यानंद उनियाल 37 वर्ष 6 मा 15 दिन की राजकीय सेवा पूर्ण करने पर अपने पद से सेवानिवृत हुए श्री उनियाल के द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद उत्तरकाशी , पौड़ी गढ़वाल ,पिथौरागढ़ ,देहरादून व टिहारी गढ़वाल में अपनी सेवाएं दी गई ,सरल स्वभाव व किस्मत के धनी श्री उनियाल ने सभी अधिकारी कर्मचारी वर्ग को धन्यवाद प्रेषित किया ,कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी एवं विकासखंड चंबा,थोलदार ,प्रताप नगर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी चंबा श्री रामनरेश द्वारा सॉल ओढ़कर उनका स्वागत किया गया।
श्री वीर सिंह नेगी, दिनेश सेमल्टी, शूरवीर सिंह असवाल सहायक कृषि अधिकारी द्वारा श्री उनियाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, महेश सेमवाल द्वारा विदाई पत्र पढ़कर शुभकामनाएं दी गई। स्वागत कार्यक्रम में श्री अमित कुमार, मनोज कुमार ,आनंद सिंह पवार , इंदु भास्कर, धर्म सिंह चौहान, रवि शेखर, शमशेर सिंह कंडारी, जितेंद्र सिंह, शांता नेगी, संतोषी रमोला ,कविता सोनी आदि द्वारा फूल मालाओं के शुभकामनाओ के साथ उनका स्वागत कर विदाई दी गई , कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर एक प्रतिभोज दिया गया ।
इस अवसर पर कार्यालयाध्यक्ष श्री रामनरेश गुलेरिया ( कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी) के द्वारा सभी सेवानिवृत्ति एवं स्थानांतरण होने वाले कर्मचारियों अधिकारियों की स्मृति में कार्यालय परिसर में स्मृति वाटिका स्थापित की गई है जिसमें राम नरेश गुलेरिया के कार्यकाल के दौरान सेवानिवृत हुए तीन सहायक कृषि अधिकारियों की स्मृति में तीन फलदार पौध का रोपण किया गया है। कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया की स्मृति वाटिका स्थापित करने कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए एक शानदार पहल है, साथ ही कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी को खूबसूरत और हरा-भरा बनाए रखने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं ।