उत्तरकाशी(रोबिन वर्मा)
यमुनोत्री धाम में आज महावीर सिंह पवार ‘माही’ कि दुकान में एक यात्री का बैग छूट गया था जिसको महावीर सिंह पवार के द्वारा सुरक्षित रखा गया था।
महावीर सिंह पंवार ने बताया कि बैग को उन्होंने अपने पास सुरक्षित रखा था जैसे ही उसमें फोन की घंटी बजी तो उठाने पर उक्त बैग में रखा मोबाइल फोन और बैग में रखा कीमती सामान यात्री की गाड़ी तक यात्री को सुरक्षित पहुंचाया, यात्री को यात्री का फोन और बैग मिलते ही उनके सभी साथियों ने धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी देवभूमि उत्तराखंड यमुनोत्री धाम में ईमानदारी कूट कूट कर भरी हुई है और हमको मां यमुना जी की कृपा से आशीर्वाद दिया, साथ ही बताया कि जिस भाई के पास बैग भेजा उसको उक्त यात्री इनाम दे रहे थे लेकिन उसने भी इनाम नही लिया और उनका सामान वापिस लौटाया। यात्री का नाम श्री पूर्ण सिंह कंडारी ग्राम मजगांव सकलाना पट्टी टिहरी गढ़वाल बताया है। इससे पहले भी महावीर सिंह पंवार ने गुजरात के एक यात्री का सामान वापस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की थी।