ब्यूरो रिपोर्ट ।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर के पास एक मैक्स वाहन संख्या यू0ए0 07-9631 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें कुल 04 व्यक्ति सवार थे जो कि सामान्य घायल हुए हैं । घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी लाया गया है। उक्त सवार में चालक
1-श्री देवेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी सुक्की
2- नत्थी सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम सुक्की उत्तरकाशी
3-धीरज महेश्वरी पुत्र सुरेश महेश्वरी उम्र 29 वर्ष किच्छा उधम सिंह नगर
4-श्री शनि गर्ग पुत्र श्री सुनील गर्ग उम्र 29 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर सवार थे उक्त वाहन लगभग 30 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।