शत प्रतिशत मतदान जरूरी
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र तक पहुंचाने की अपील के साथ सीमांत जनपद पिथौरागढ में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। जिला मुख्यालय के निकट धारचूला रोड, रई में आयोजित एक समारोह में मनरेगा लोकपाल जगदीश कलौनी ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को पूर्ण मतदान की शपथ दिलाई। अभिलाषा समिति के निदेशक डॉक्टर किशोर पंत ने सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में मतदान की अपील की।
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप )के जिला संयोजक मोहनचंद्र जोशी ने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक को लोकतंत्र के इस महापर्व में समस्त मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रबुद्ध समाज से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पिथौरागढ़ को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर एनएचएम के समन्वयक भुवन पाण्डेय, प्रबंधक लिटिल ऐंजेल नर्सरी एंड पब्लिक स्कूल बेरीनाग राजेन्द्र सिंह बोहरा, राज्य समन्वयक पीएमएस सोसाइटी नवीन जोशी, लोक सांस्कृतिक धरोहर कला मंच की गीतांजलि बिष्ट, शुभम नाथ ने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया।