रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में किया गया। शिविर में मानसिक दिव्यांगों सहित कुल 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मानसिक दिव्यांग शिविर में एन0आई0वी0एच0, सेलाकुई, देहरादून से मनोचिकित्सक, डाॅ0 सुरेन्द्र धालीवाल, डाॅ0 मीनाक्षी गुप्ता, रिया मित्तल एवं जनपद मुख्यालय से आये स्वास्थ्य दल द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 26 मानसिक दिव्यांगों को मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। इस अवसर पर जनपद स्तर से मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 केएस चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (यमुना वैली), डाॅ0 आरसी आर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 पंकज कुमार सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।