उत्तरकाशी जिले के आज विधायक पुरोला श्री दुर्गेश्वर लाल जी ने पुरोला ,गुंदियाटगांव मोटर मार्ग में हो रहे डामरीकरण /पेंटिंग के कार्य की घटिया गुणवत्ता की शिकाय मिलने पर मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जिसमें कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई ,विधायक जी द्वारा लोक निर्माण विभाग को कडी फटकार लगाई और कार्य की गुणवत्ता को सही रखने के सक्त निर्देश दिए,दुबारा सही से पेंटिंग/डामरीकरण करने के निर्देश भी दिए