उत्तरकाशी(रोबिन वर्मा)
विधान सभा पुरोला के गोडर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में शनिवार से गांव गांव में चौपाल लगाकर भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को सुन रहे हैं और दो दर्जन से अधिक गांव में गांव के बीच में ही चौपाल लगाकर विधायक निधि से एक करोड़ के लगभग धनराशि देने की घोषणा कर दी ।
क्षेत्र के लोगों ने कहा कि पहली बार किसी विधायक ने गांव के बीच चौपाल लगाकर विधायक निधि हमारे क्षेत्र के लोगो को देने कि घोषणा करी, जिसको लेकर क्षेत्र के लोग खुश नजर आए।विधायक दुर्गेश्वर लाल गांव की चौपाल में राज्य सरकार और केंद्र सरकार कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही गोडर क्षेत्र कि सड़कों के दुर्दशा पर कहा के जल्द हि इस क्षेत्र के सड़कों का काम शुरू होने वाला है, साथ हि बताया कि गोडर क्षेत्र कि मुख्य सड़क सारीगाड़ से मौला गांव और सारी गाड़ से कंडारी, डामटा से कांडी आदि सड़कों के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत करवाया है, काम शुरू होने के बाद जल्द हि यहां की सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएगी।विधायक ने कहा कि वह पुरोला विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क और पानी को लेकर लगातार काम कर रहे हैं और अब तक करोड़ों रुपए के सड़कों को स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ ही पुरोला को उप जिला चिकित्सालय और मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दिलवा चुके, वही खाटल क्षेत्र के सड़क गढ़ खाटल अंबेडकर मार्ग के डामरीकरण एवं नवीनीकरण की स्वीकृति दिलवाई है।
गोडर क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन आज लोदन,मौला गांव, जुगडगांव, ओड़गांव आदि गांव में ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं विधायक निधि चौपाल लगाकर देने की घोषणा करी, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, बीएसएनएल के नामित सदस्य सरदार सिंह राणा, मंडल महामंत्री अनिल चौहान, सुदेश बडोनी, मोहन नेगी,नरेश कुमार, मनीष राणा, विपेन पंवार, सुरवीर सिंह चौहान, मुकेश पंवार, जयपाल सिंह पंवार, कुशलानंद नौटियाल आदि मौजूद रहे।