उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)
विकासखण्ड सभागार पुरोला में प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सम्मान समारोह एवं चैक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित हुए प्रत्येक परिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत 6000 रूपए का चैक वितरित किए, जो घर के साजो सामान के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा दिए जा रहे है जिससे गरीब अपने घर की जरूरत के हिसाब से सामान खरीद सके।
इस दौरान अपने संबोधन में विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर गरीब को अपना पक्का मकान मिल रहा है जिससे समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति का सपना साकार हो रहा है, हमारी सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरीब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की चिंता करते हुए उनके घर के साजो सामान के लिए 6000 रूपए प्रत्येक परिवार को दिया जा रहा है, इस मौके पर विकास खण्ड अधिकारी सुरेश चौहान, जिला महामंत्री भाजपा पवन नौटियाल, लोकेश उनियाल , कुलदीप कुमार,अनिल नेगी, कमला राणा, रघुवीर पंवार , बीजेन्द्र पंवार, धर्मवीर ज्याड़ा, उमेन्द्र आस्टा पीएस , राहुल देव नौटियाल, पूरण भगत नौटियाल, शिवपाल रावत, कपील नेगी आदि मौजूद रहे।