उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा।
आज विकास खण्ड पुरोला में पी एम जी एस वाई के अन्तर्गत 8 करोड़ 51 लाख रुपए की धनराशि से पुरोला से मैराना रतेड़ी (कुफारा) मोटर मार्ग का नवीनीकरण एवं डामरीकरण मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भूमि पूजन कर, कार्य का रिबन काट कर शुभारंभ किया, और निर्माण कार्य की उचित गुणवत्ता के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया ।
विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास पुरोला विधानसभा में सड़कों को सुदृढ़ करना और सड़क विहीन गांवों को सड़क से जोड़ा जा रहा है, पुरोला विधानसभा में पहली बार विकास का पहिया बहुत तेजी से चल रहा है, हमारा प्रयास पुरोला का समग्र विकास है मोदी जी एवं धामी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है तथा उसके बाद आज नगर पंचायत नौगांव में जिला योजना से 1 करोड़ की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए मिनी ट्यूबवैल का पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल जी ने शिलान्यास किया, ट्यूबवैल के निर्माण से नगर पंचायत नौगांव में पेयजल संकट से निजात मिलेगी।
इस मौके पर पुरोला में, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविन्द राम नौटियाल , भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रघुवीर पंवार, बलदेव असवाल, लोकेश उनियाल, ओमप्रकाश नौडियाल, जयवीर सिंह रावत, अर्जुन चौहान, आदि तथा नौगांव में निवर्तमान अध्यक्ष शशीमोहन राणा, अमिता परमार, जसपाल परमार, मनीष राणा, रमेश रावत, अंकित, प्रदीप रावत, आदि मौजूद रहे।