ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
व्यापार मण्डल डामटा के नव निर्वाचित नगर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक यमुना घाटी उद्योग व्यापार मण्डल के जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन हुयी ,जिसमें व्यापार मण्डल डामटा के सभी व्यापारी उपस्थित रहे ।
बैठक में यमुना घाटी उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार ने व्यापार मण्डल डामटा नगर इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश चौहान, उपाध्यक्ष सुनिल कुमार खन्ना ,महामंत्री रामलाल, मंत्री सुमन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष पूरण सिंह तोमर संगठन मंत्री रजनेश चौहान, प्रचार मंत्री मुन्नालाल तथा समिति के सदस्य हरीश राणा, जनक राज, मुरसलीन,मनोज कुमार को पद एवं दायित्व निर्वाहन की शफथ दिलाई गयी तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गये ।निरीक्षण भवन डामटा में व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह असवाल प्रदेश मंत्री तिलक चन्द रमोला ने भी कार्यक्रम में शिरकत की तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गयी ।
इस मौके पर विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि व्यापारी समाज के बीच की एक महत्व पूर्ण कड़ी है जो कि सदैव अपनी व्यापारिक सेवाओं के साथ साथ सामाजिक सरोकारों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है उन्होंने व्यापार मण्डल डामटा की माँग पर डामटा में बैठक सभा कक्ष के निर्माण कार्य की स्वकृति का आश्वासन दिया गया साथ ही व्यापारियों की अन्य समस्याओं पर भी समाधान का आश्वासन दिया, साथ हि व्यापारियों की मांग पर ऑल वेदर रोड कटने के बाद छोटे दुकानदारों को जो नुकसान होगा उस पर भी हर संभव प्रयास करने की बात कहीं।कार्यक्रम के इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, लायबर सिंह कलूड़ा जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत जिला संगठन मंत्री राजेश नेगी,हरदेव सिंह राणा पूर्व सभासद विजय पाल सिंह रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, बलदेव चौहान, मीना रावत जगमोहन रावत, जगदीश असवाल,बृजमोहन चौहान,प्रदीप रावत, कुशलानन्द नौटियाल, हुकम सिंह चौहान, सरदार सिंह राणा, राजेंद्र सिंह चौहान जगेन्द्र रावत, जयपाल पंवार, बलवीर सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।