ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी।
उत्तराखण्ड सरकार के “एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भटवाड़ी में बहु उद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बहु उद्देशीय शिविर के दौरान कार्यक्रम मे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ.भरत दत्त ढौंडियाल के निर्देश के क्रम में पशुपालन विभाग, उत्तरकाशी द्वारा पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमे विभागीय योजनाओं की जानकारी, पशु रोगों संबंधी जानकारी दी गई एवं निशुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में विकासखंड भटवाड़ी के बकरी पालन इकाई हेतु चयनित 04 सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को विधायक सुरेश चौहान द्वारा योजना की धनराशि के चैक वितरित किए गए। इस दौरान लाभार्थियों ने पशुपालन विभाग उत्तरकाशी एवं विधायक सुरेश चौहान का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. अविनाश कटारिया, डॉ. गीता पिपलिया,फार्मासिस्ट जोगेंद्र कुमार, पशुधन सहायक जयेंद्र कुमार एवं जगमोहन नेगी उपस्थित रहे।