ब्यूरो रिपोर्ट।
मनरेगा योजना का लाभ लेने की अपील
पिथौरागढ, 11जून, 2023
वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कलौनी पिथौरागढ जनपद में मनरेगा के लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने साक्षात्कार के आधार पर यह चयन किया है।
श्री कलौनी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत संचालित कार्यों की विकासखंडवार समीक्षा की जाएगी। जिले को मनरेगा योजना में गौरवान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा संबंधित योजनाओं की शिकायत और सुझाव के लिए विकास भवन के कक्ष संख्या 208, अथवा मोबाइल नंबर 9568095838/ कार्यालय नंबर 05964-225097 /
टाल फ्री नंबर- 18001804124
पर संपर्क कर सकते हैं।