विकासखडं पुरोला में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय क्रीडा़ व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है,प्रतियोगिता का शुभारभं पहले दिन अध्यक्ष जिला पंचायत ने किया और द्वितिय दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पंहुचे जहां उन्होनो जनपद के सभी विद्यालयों के प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को बधाई और शुभकामनायें दी।
क्रीडा़ एव सांस्कृतिक प्रतियोगिता पुरोला के खेल मैदान में हो रही है जहां सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रायें और शिक्षक पंहुचे हैं जिसमें कार्यक्रम प्रभारी शूरवीर सिहं पडियार,रघुवीर रावत,राकेश राणा,राजेद्रं गुसांई,सुनिल गुसांई,वृजमोहन भट्ट,विनोद असवाल,रमेश चौहान सहित तमाम शिक्षक और गणमान्य व स्थानीय लोग सहयोग कर रहे हैंहै