कबड्डी और वॉलीबॉल सहित कई प्रतियोगिताएं की जाएगी आयोजित
नैनबाग (अमित नौटियाल) – 34 वां नैनबाग शरदोत्सव का आयोजन 5 से 8 नवंबर तक होगा। वहीं चार दिवसीय शरदोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नैनबाग शरदोत्सव के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल के बाद नैनबाग में शरदोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित जाएगी। इसके साथ उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति का संरक्षण करने के लिए नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर, जिला उद्योग केंद्र, कृषि बागवानी,जड़ी बूटी, पशुपालन, उद्योग विभाग, सेवायोजन, समाज कल्याण, वृद्धा, विकलांग और पेंशन सहित कई कैम्प लगाएं जाएंगे। वहीं रात्रि को स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी जाएगी। वहीं लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। वहीं नैनबाग शरदोत्सव कमेटी के सचिव के प्रदीप कवि ने बताया कि नैनबाग शरदोत्सव में संस्कृति के संवर्धन के लिए स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा दिया जाता है। लोगों में छिपी प्रतिभाओं को आगे निखारने के लिए इस प्रकार कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसके साथ नैनबाग शरदोत्सव कमेटी के सदस्य जोत सिंह रावत ने कहा कि नैनबाग शरदोत्सव पिछले लम्बे समय से चलता आ रहा है। शरदोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अभी से ही कमेटी ने तैयारियों शुरू कर दी है।