रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाई नौगांव के द्वारा जिला मिशन प्रबंधक इकाई के आदेश के अनुसार गांव-गांव अभियान चलाकर स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है, स्वयं सहायता समूह गठन के लिए सीआरपी सक्रिय महिलाओं की दो दो सदस्य टीमों को गांव-गांव भेजकर अभियान चलाया जा रहा है, खंड विकास अधिकारी नौगांव दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि सोशल कैंपेनिंग कार्यक्रम 7 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा, इस कार्यक्रम के द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं एवं विकलांग महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें नौगांव ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों को समूह गठन से जोड़ा जाएगा। वही इस दौरान ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल ने बताया कि स्वयं सहायता समूह गठन का यह कार्यक्रम उनके द्वारा लगातार चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत नंद गांव में सोशल कैंपेनिंग के माध्यम से सात समूह का गठन किया जिसमें 60 वर्ष से अधिक के महिलाओं को भी जोड़ा गया।