ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी, पुरोला में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने ‘पढ़ेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड’ अभियान के राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी मे प्राथमिक विद्यालय मोल्टाड़ी, जूनियर हाई स्कूल मोल्टाड़ी एवं राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी के लगभग 600 छात्र-छात्राओं को नोटबुक वितरित की। कार्यक्रम दौरान नेहा जोशी ने छात्रों के साथ संवाद कर केंद्र तथा राज्य सरकार की जन लोककल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की।
नेहा जोशी ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें, अपनी पढ़ाई में अच्छे से मन लगाकर अपने भविष्य की ओर ध्यान दें। इस अभियान का प्रारंभ 15 जनवरी को देहरादून में भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार ने किया। जिसे उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मी प्रसाद बधानी, यशवीर पंवार, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, विजेंद्र पंवार, दशरथ सिंह पंवार, रघुवीर पंवार, अंशुल चावला, भावना चौधरी, राज जोशी, संजय थपलियाल, शीशपाल चौहान तथा जनप्रतिनिधि, विद्यालय के अध्यापक आदि उपस्थित रहे।