ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने देवराणा, नौगांव स्थित भगवान रूद्रेश्वर महाराज के दर्शन कर आशिर्वाद लिया।
रवांई का प्रसिद्ध देवराना मेला (डांड की जातर) को धूमधाम से मनाया गया। मेले में 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आराध्य देव रुद्रेश्वर महाराज के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। हर वर्ष मनाएं जाने वाले इस मेले में क्षेत्र के 65 गांव के अलावा देहरादून क्षेत्र के जौनसार समेत दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए।
जयकारों के साथ देवता की डोली प्राकृतिक छटा के मध्य देवदार के घने जंगल से घिरे देवराना स्थित रुद्रेश्वर महाराज मंदिर में पहुंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ पारंपरिक रूप से पश्वा नृत्य, डोली नृत्य एवं तांदी नृत्य किया गया।
ग्रामीणों कि मांग है कि इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मोर्चा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा है कि देवराना मेले को राजकीय मेला घोषित करवाने को लेकर पर्यटन मंत्री से आग्रह कर राजकीय मेला घोषित कराने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगमोहन परमार, सचिव श्रीचंद, विजय सिंह रावत, विपिन थपलियाल ,गुलाब सिंह, जयेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जयवीर परमार, शूरवीर रावत, प्रधान सीमा सेमवाल,दौलत राम सेमवाल, कुलदीप चौहान, अंशुल चावला, भावना चौधरी, मीना रावत, शीशपाल चौहान, नितिन रमोला सहित समिति के अन्य सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।