मानवता का परिचय देते हुए बुजुर्ग तीर्थयात्री का कराया अंतिम संस्कार
सूरत गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए 14 सदस्यीय श्रद्धालुओं का दल गंगोत्री से दर्शन कर वापस आते समय रात्रि विश्राम हेतु नेताला स्थित ओमकार होम स्टे में रुके थे, आज प्रातः उक्त दल के एक श्रद्धालु श्री मनहर लाल पुत्र हंसमुखलाल निवासी झापा बाजार मैन रोड नियर इच्छा नाथ महादेव मंदिर सूरत गुजरात उम्र 62 वर्ष को दिल का दौरा पड़ गया, जिसे उनके द्वारा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के परिजन व उनके साथ के अन्य श्रद्धालु बुजुर्ग व असहाय होने के कारण वह मृतक का अंतिम संस्कार यहीं करवाना चाहते थे,जिसे लेकर वह काफी परेशान थे, जिनके द्वारा पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर मानवता का धर्म निभाते हुए परिजनों के साथ मिलकर केदार घाट उत्तरकाशी पर हिंदू रीति रिवाज से मृतक श्रद्धालु का अंतिम संस्कार कराया गया।