रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
सोमवार को श्रीपाल सिंह चौहान के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पशुपालन विभाग उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में डॉ प्रमोद पाठक एवं डॉक्टर योगिता अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी ज्ञानसू उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत चीफ वेटरनरी फार्मासिस्ट श्रीपाल सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह, शॉल, मेंमेटो व उपहार भेंट करते हुये उनके उत्तम स्वस्थ्य एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई, पशुपालन विभाग टिहरी गढ़वाल एवं त्तरकाशी को उनके द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की गई।
टिहरी गढ़वाल के लालूर, इडवालस्यूँ, एवं उत्तरकाशी जनपद के गोडर, खाटल, देहरादून जनपद के लाखामंडल क्षेत्र मे जब भी किसी का पशु बीमार होता था तो श्रीपाल सिंह चौहान को पशुपालक याद करते थे, दिन हो या रात सीधे चौहान पशुपालक के द्वारा ही पहुंच जाते थे, लोगों का अटूट विश्वास, श्रीपाल चौहान की इमानदारी एवं पशु सेवा, और लंबा अनुभव की वजह से सभी क्षेत्रों के लोग उनको बुलाते थे और उनके पास जाते थे, श्री चौहान कभी भी किसी पशुपालक को मना नहीं करते थे वह ड्यूटी के टाइम ड्यूटी पर रहते थे और रात्रि टाइम पशुपालकों के द्वार उनके पशुओं का इलाज करने पहुंच जाते थे, पशुपालकों के दिलों में इन्हीं कारणों से श्रीपाल सिंह चौहान जगह बना पाए।
विदाई समारोह के अवसर पर साथी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी श्रीपाल सिंह को उपहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनायें दी गयी।
श्रीपाल सिंह चौहान मूल रुप से सहारनपुर के निवासी है, एवं वर्तमान समय में टिहरी गढ़वाल के नैनबाग मैं रहते हैं । वह 2 नवंबर 1984 में फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती हुये थे, 1 वर्ष पौड़ी गढ़वाल के मोहनचट्टी में सेवा करने के बाद नैनबाग मैं 1985 मैं सेवा दी एवं वर्तमान समय में उत्तरकाशी जनपद के ज्ञानसू में चीफ वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। इनके द्वारा पौडी, टिहरी गढवाल, देहरादून, उत्तरकाशी जनपद मे अपनी सेवाएं दी गई।