ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी।
सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना, ज्ञानसू, पशुपालन विभाग उत्तरकाशी द्वारा ब्रायलर फार्मिंग योजना के अंतर्गत 25 चयनित लाभार्थियों को एक दिवसीय कुक्कुट पालन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी डोभाल (पशुचिकित्सा अधिकारी स.कु.वि. प्रा. उत्तरकाशी) द्वारा ब्रायलर फार्मिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में लाभार्थियों को बताया गया, जिससे की ब्रायलर फार्मिंग के लिए चयनित सभी कुकुट पालक लाभार्थी, ब्रायलर फार्मिंग सफलता पूर्वक कर सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी चयनित लाभार्थियों को मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डॉ.भरत दत्त ढौंडियाल के द्वारा प्रशिक्षण सर्टिफिकेट दिये गए। इस दौरान कार्यक्रम मे डॉ. अविनाश कटारिया, क्षेत्र प्रसार अधिकारी कुक्कुट बलवंत बिष्ट,यशपाल रजवार,मुख्य प्रसार अधिकारी गोविंद सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।