ब्यूरो रिपोर्ट ।
कृषि विभाग टिहरी के द्वारा मोगी मे एक दिवसीय कृषक खरीफ महोत्सव 2023 का आयोजन किया । इसके तहत किसान रथो में सवार होकर कृषि वैज्ञानिक व विशेषज्ञ ने किसानो को आधुनिक खेती की जानकारी दी।
न्याय पंचायत मोगी में कृषक महोत्सव गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नई पद्धति और आधुनिक तकनीकी के माध्यम से किसानों को खेती बाड़ी की जानकारी के साथ किसानों को उर्वरक बीज, खाद, फसल बीमा सहित अनेक प्रकार की जानकारी दी गई गोष्ठी में किसानों को कृषि एकीकृत के साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मौन पालन बागवानी से छोटे उद्योगों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार करने आदि की जानकारी भी दी गई।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी पंतवाड़ी डॉ अनमोल नौटियाल ने पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित जानकारी जिसमें पशुओं का रखरखाव, मौसमी बीमारियों से बचाव, पशुधन बीमा एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही 23 पशुचिकित्सा,06 बढ़ियाकरण,50 टीकाकरण,50 दावापन,50 दवासनान भी किया गया।इस दौरान सरदार सिंह कंडारी(ज्येष्ठ प्रमुख), सरदार सिंह रावत ( प्रधान मसराज), सोहन सिंह कंडारी(प्रधान मोगी),रथ प्रभारी अभिषेक गुप्ता, संदीप मलियाल, दिनेश नेगी, जय वीर सिंह आदि मौजूद रहे।