रिपोर्ट रोबिन वर्मा ।
उत्तरकाशी जिले के पुरोला तथा मोरी ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गांव गरीबी उन्मूलन योजना VPRP क्रियान्वयन पर VPRP तथा लाइवलीहुड कैडर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया,
कार्यक्रम में लगभग पुरोला विकास खण्ड से 38 ग्राम संगठनों की 100 तथा विकास खण्ड मोरी के 34 ग्राम संगठन की 90 से अधिक सक्रिय स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे महिलाओं को स्वयं सहायता संगठनों की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी पुरोला परशुराम सकलानी ने बताया कि महिलाओं को ग्राम स्तर पर जोड़ने के लिए 7 सितंबर से 20 सितंबर तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मैं गरीब , असहाय,एकल दिव्यांग आदि महिलाओं को स्वयं सहायता संगठनों से जोड़ा जा रहा है , जिससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ सके एवं स्वयं सहायता समूहों तथा ग्राम, कलस्टर लेवल फेडरेशन संगठन कि योजनाओं का लाभ ले सके, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी मोरी राजेन्द्र प्रसाद जोशी ने बताया कि महिलाएं ग्राम विकास की प्रमुख अंग है, जिसमें समूह से जुड़कर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
जिला थिमैटिक एक्सपर्ट एन0आर0एल0एम ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी प्रमेन्द्र सिह राणा तथा ब्लॉक मिशन प्रबन्धक डुण्डा इन्द्र थापा द्वारा
विकास खण्ड पुरोला तथा मोरी में स्वंय सहायता समूहों की चयनित VPRP तथा लाईवलीहुड कैडर महिलाओं को गाँव गरीबी उन्मूलन योजना तैयार करने पर तथा माह अक्टूबर मे आयोजित ग्राम सभा की खुली बैठकों मे हकदारी तथा आजीविका योजना का प्रेषण आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
विकास खण्ड सभागार पुरोला तथा मोरी मे एक दिवसीय प्रशिक्षण में यह महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
हकदारी योजना,आजीविका योजना,
सार्वजनिक वस्तुएँ, सेवाएँ एवं संसाधन विकास योजना।
सामाजिक विकास योजना।
योजना तैयार करने के स्तर स्वयं सहायता समूह स्तर।
ग्राम संगठन स्तर।
कलस्टर लेवल फेडरेशन स्तर
ग्राम पंचायत स्तर।
3- योजना तैयार करना तथा GPDP में उनके एकीकरण के विभिन्न चरण।
👉समूह स्तर की योजना।
👉ग्राम संगठन स्तर की योजना।
👉ग्राम पंचायत स्तर की योजना।
4- VPRP तैयार करने के चरण।
👉 CLF कान्सेप्ट सीडिंग।
👉VO कान्सेप्ट सीडिंग।
👉समूह स्तर की हकदारी ओर आजीविका योजना की तैयारी।
👉ग्राम संगठन स्तर की योजना की तैयारी, प्राथमिकीकरण ओर समेकन।
👉ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिकता साथ ही उपस्थित महिलाओं को सामाजिक समावेशन अभियान मे हर गरीब वंचित महिलाओं, बृद्ध ,एकल परिवार की महिला तथा दिव्यांग जनो को समूहों से जोड़ने पर, समूह, गाँव स्तर पर पोषण माह को आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के सहयोग से आयोजित करना, समूह, ग्राम संगठन, कलस्टर लेवल फेडरेशन के सहयोग से ग्राम पंचायतों मे स्वच्छता अभियान चलाना, जिसमें समस्त समूहों की महिलाओं तथा ग्रामीणो की प्रतिभागिता सुनिश्चित करना आदि पर भी जानकारी प्रदान की गयी, प्रशिक्षण मे खण्ड ब्लॉग मिशन पुरोला मनमोहन नोटियाल, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक मोरी मुकेश रावत,एव समस्त विकास खण्ड एन0आर0एल0एम कार्मिक तथा समस्त कैडर सीनियर सीआरपी, सीआरपी, सक्रिय महिला, बैंक सखी आदि उपस्थित रहे।