उत्तरकाशी( रोबिन वर्मा)
उत्तरकाशी जिले के अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के नौगांव रेंज के जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है, सोमवार की रात को गोडर क्षेत्र के जुगड़गांव और मौलागांव के जंगल में आग लगी। सूचना पर अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के नौगांव रेंज कि टीम, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टिमे मौके पर पहुंची तथा अग्निशमन विभाग ने गांव के निकटवर्ती क्षेत्र की आग को बुझाने का प्रयास किया, वही इस दौरान अग्निशमन विभाग ने गांव की तरफ आ रही आग को काउंटर फायर करके भुजाया लेकिन, पहाड़ी की ओर फैली आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिससे पूरे क्षेत्र में में धुआं ही धुआं फैला हुआ है। वही इस दौरान वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम जंगल में फैली आग को लगातार बुझाने की कोशिश में लगे रहे , आग अधिक बड़े क्षेत्र में फैले होने के कारण दोपहर तक पूर्ण रूप से आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इस दौरान अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के नौगांव रेंज वन क्षेत्राधिकारी साधु लाल पलियाल ने कहा कि बिना स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता, क्योंकि आग अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है, इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से आग बुझाने में सहयोग की अपील की , इस दौरान यह भी देखने को मिला कि विभाग के पास आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं हैं,आज भी पेड़ों की टहनियां तोड़ कर आग बुझाई जा रही है।
उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगल में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। वनाग्नि से ग्रामीणों को नुकसान होने के साथ ही वन संपदा को भी नुकसान पहुंच रहा है। उत्तरकाशी जिले के अनेक स्थानों पर इन दिनों जंगलों की आग लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। एक ओर कीमती वन सम्पदा राख हो रही है वहीं जंगली जानवरों की जान खतरे में है।