Clean and Green Environment Society द्वारा देहरादून के हर्रावाला की पीपीसीएल कालोनी में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों में बहेड़ा, निम्बू, कनेर, तेजपात, अमलतास, गुलमोहर, आंवला, बॉटल ब्रश, अमरूद इत्यादि वृक्ष शामिल किए गए।
वर्ष 2022 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह तीसरा वृक्षारोपण अभियान है। इससे पिछले अभियान विकासनगर विकासखंड के दुर्गम स्थानों में स्थित 6 सरकारी विद्यालयों तथा मेहुवाला के तिरुपति एन्क्लेव में सम्पन्न किये गए थे। उक्त वृक्षारोपण अभियान में समिति के सदस्यों के साथ साथ कॉलोनी वासियों, स्थानीय पार्षद और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। स्थानीय पार्षद द्वारा समिति को उपहार स्वरूप वृक्ष लगाने हेतु कुछ उपकरण भी भेंट किये गए। वृक्षारोपण में उपस्थित समस्त कालोनी वासियों को पर्यावरण को बचाने की अपील की गई और साथ ही कॉलोनी में लगाये गए समस्त वृक्षों की देखभाल करने हेतु समिति द्वारा अपील की गई।
समिति द्वारा इस वर्ष समिति द्वारा 1500 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। समिति द्वारा हर्रावाला की पीपीसीएल कॉलोनी वासियों को वृक्षों की रक्षा का प्रण दिलाने के साथ साथ उनसे ये आश्वासन भी लिया गया कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति लगाए गए वृक्षों या अन्य किन्ही भी वृक्षों को नुकसान पहुचाएगा, तो इसकी सूचना समिति के सदस्यों को पहुचाई जाए ताकि कथित व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के राम कपूर, शम्भू शुक्ला, जेपी किमोठी, रंदीप अहलूवालिया, नितिन कुमार, अमित चौधरी, संदीप मेहंदीरत्ता, गगन चावला, मंजुला रावत, सोनिया, सुमित खन्ना, सुबोध गौड़, रश्मि नैनवाल, प्रवीण पासवान, ईशु कपूर, अमर जैन, चमन सिंह तथा पीपीसीएल कॉलोनी के डी के भट्ट, प्रमोद गुसाईं, मोहित, विनोद, अमित चौहान, राज सिंह, यश, पंकज, सुभाष जोशी उपस्थित रहे ।