रिपोर्ट रोबिन वर्मा
ग्राम पंचायत कोटी (बनाल) मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों के सम्मान के साथ हुई। प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत , खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी ने शिलापट का लोकार्पण किया। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री धाम सिंह रावत , को फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान साथ में स्वतंत्र सेनानी स्वर्गीय श्री धाम सिंह रावत के पुत्र श्री जगमोहन सिंह रावत एवं स्वतंत्र सिंह रावत भी मौजूद रहे जिनका प्रधान संगठन अध्यक्ष एवं खंड विकास अधिकारी के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सौल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सैनिकों के सम्मान से शुरु हुआ. इसके बाद सुसंस्कार और व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए पंच प्रण की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत कोटि बनाल के विद्यालय परिसर मे फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता विजय सिंह, रावत सुनील रावत एवं मनरेगा सहायक जय सिंह राणा, एवं दरव्यान सिंह, दिनेश, वीरेंद्र सिंह रावत, कैलाश, प्रकाश एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।