रोबिन वर्मा।
सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी के संबोधन के वर्चुअल के प्रसारण को सुना ,नौगांव ब्लॉक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी ने कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्वेता बधानी ने स्थानीय उत्पादकों मैं अधिक से अधिक काम करके कैसे आजीविका को बढ़ा सकते हैं इस संबंध में विस्तृत चर्चा की , इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को सम्मानित किया गया, नौगांव विकास खण्ड की 50 लखपति बहनों और समूह से जुडी सक्रिय महिलाओं, ग्राम संगठनों के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में NRLM के अलग अलग स्तर पर काम कर रही महिलाओ को समानित किया गया। विकासखंड स्तर पर और अपने गांव स्तर पर जो सक्रिय महिलाएं और लखपति बहने अच्छा काम कर रही है उनको स्मृति चिन्ह, और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नमो ड्रोन दीदियों’ की ओर से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा और 1,000 से अधिक ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपे. कार्यक्रम के दौरान कुछ ‘ड्रोन दीदियों’ से संवाद करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘मोदी की संवेदनाएं और मोदी की योजनाएं जमीन से जुड़े जीवन के अनुभवों से निकली हैं. बचपन में जो अपने घर में देखा, अपने आस-पड़ोस में देखा, फिर देश के गांव-गांव में अनेक परिवारों के साथ रहकर जो अनुभव किया, वही आज मोदी की संवेदनाओं और योजनाओं में झलकता है.’उन्होंने कहा कि इसलिए ये योजनाएं नारी शक्ति के जीवन को आसान बनाती हैं और उनकी मुश्किलें कम करती हैं. उन्होंने कहा कि देश में एक करोड़ से ज्यादा बहनें पिछले दिनों अलग-अलग योजनाओं और प्रयासों के कारण ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. मोदी ने कहा कि यह आंकड़ा छोटा नहीं है और उनका लक्ष्य अब तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ के आंकड़े को पार करना है. उन्होंने कहा, ‘हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा.’ इस आयोजन के समय देशभर में 11 अलग-अलग जगहों से भी ‘नमो ड्रोन दीदियों’ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस दौरान ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल, देशराज, युवा उद्यमी जयप्रकाश थपलियाल, समूह से जुड़ी लखपति दीदी एवं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।