उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा।
आमजन को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
उत्तरकाशी जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में जनपद मुख्यालय में फ्लैगमार्च किया गया, मुख्यालय में जोशियाडा, ज्ञानसू, चुंगी, बडेथी, ताम्बाखाणी, बसअड्डा, काली कमली मार्ग,मुख्य बाजार, हनुमान चौक, कोर्ट रोड विश्वनाथ चौक, भैरव चौक होते हुये भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड, सब्जी मंडी आफिस पर फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
फ्लैगमार्च में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स)/यातायात, प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस बल, फायर, एसडीआरएफ, पीएसी व होमगार्ड के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।