रिपोर्ट अरविंद थपलियाल
उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव का मतदान 14फरवरी को होना है और चुनाव मैदान में आये नेता जनता को लुभाने के बडे़ बडे़ दावे कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य मे यमुनोत्री विधानसभा सीट पर लडा़ई सबसे दिलचस्प हो गयी है। यमुनोत्री विधानसभा की सीट पर तीन कद्दावर नेताओं के बिच का मुकाबला बडा़ रोचक हो गया है,बतादें विधानसभा यमुनोत्री में एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण हैं और दुसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी विधायक केदार रावत और निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल के बिच का मुकाबला कांटे का हो गया है। यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने बताया कि यमुनोत्री विधानसभा को ऐसा विधायक चाहिए जो गरीबों की बात सुनने में सक्षम हो।बिजल्वाण ने बताया कि उन्होने कोरोना काल में बिमारों व गर्भवती महिलाओं के लिए लगभग 25आपातकालिन सेवायें चलाई है और लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान करने को वह तत्पर हैं। दीपक बिजल्वाण ने बताया कि वह स्वास्थ्य शिक्षाऔर रोजगार,के ऐजेडे़ पर काम कर करेंगे। भंडारसीयूं क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक प्रत्याशी बिजल्वाण ने बताया कि वह विधायक नीधि से गरीबों के घर बनाने का काम करेंगे।यमुनोत्री विधानसभा में भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने बताया कि वह प्रचण्ड बहुमत से जीत रहे हैं और लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।