रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सनातन धर्म मंदिर, प्रेमनगर में सभी श्रद्धालुओं को हलवा प्रशाद का वितरण किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अशोक वर्मा द्वारा क्लीन एन्ड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति को प्रशाद वितरण कार्यक्रम में सेवा करने हेतु आमंत्रित किया गया। जिस क्रम में समिति के सभी सदस्यों ने प्रशाद वितरण कार्यक्रम में अपनी सेवाएं प्रदान की और कार्यक्रम को सफल बनाया।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति द्वारा इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रशाद वितरण में सहयोग किया और मंदिर में श्री कृष्ण भगवान के दर्शन किये। इस अवसर पर पंकज मैसोन, प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तरांचल पंजाबी महासभा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और प्रशाद वितरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर किये गए प्रशाद वितरण कार्यक्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अशोक वर्मा, क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति के अध्यक्ष राम कपूर, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, हर्षवर्धन जमलोकी, सह संयोजक, अमित चौधरी, लोहित पांडेय, ईशु कपूर, हेमन्त लाम्बा, गगन चावला, दीपक वासुदेव, सुमित खन्ना, पुनीत सहगल, भूषण भाटिया तथा उत्तरांचल पंजाबी महासभा के विक्की वर्मा, वीरेंद्र पाल सिंह, दिव्य सेठी, मनदीप सिंह, सचिन भाटिया उपस्थित रहे।