ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा
खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना का जागरूकता शिविर दिनांक 17 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे ISBT परिसर पुरोला में खादी ग्रामोद्योग आयोग ,भारत सरकार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे PMEGP के अंतर्गत सब्सिडी आधारित उद्योगों की पूर्ण जानकारी व आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जायेगी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी सुमन शाह द्वारा योजना की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि उनका विभाग जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय एवं बैंकों के सहयोग से पीएमईजीपी योजना को उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों में संचालित की जा रही है जिसके द्वारा बेरोजगार युवा-युवतियों को स्वयं के छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, इस योजना में अधिकतम 50लाख तक का उद्योग स्थापित किया जा सकता है,जिसके लिए विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्र के सभी वर्गों के लिए 35% अनुदान उनके विभाग द्वारा दिया जाता है तथा यह योजना सरलता से बेरोजगार युवाओं तक पहुंचे, उसके लिए आवेदन ऑनलाइन करने का प्रावधान है तथा आवेदन करने की तिथि से 56 दिनों के भीतर जिसमें 30 दिनों के भीतर बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने की समयसीमा है तथा बैंकों द्वारा ऋण की प्रथम किस्त निर्गत करने पर 35% अनुदान उनके विभाग द्वारा प्रारम्भ में ही उद्यमी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। भारत सरकार की यह योजना पर्वतीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा-युवतियों को अपने ही क्षेत्र में स्वयं का उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करती है तथा इस योजना का लाभ प्राप्त कर पर्वतीय क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोकने का सशक्त एवं कारगर माध्यम है।