ब्यूरो रिपोर्ट
रक्षा बंधन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला समूहों को ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के रूप में तोहफा दिया है। जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड डुण्डा कि महिला समूह कि सदस्यों के द्वारा चीड़ की पत्तियां पिरुल तथा मैक्रम से रक्षा सूत्र राखी का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें आसपास के लोगों ने भी खूब खरीदारी की जा रही है साथ ही एनआरएलम के यात्रारूटमार्गआऊटलेट/ कैनोपी के माध्यमसे विपणन कार्य किया जा रहा है ।मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना से आजीविका बढ़ाने के लिए जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलम श्री रमेश चन्द्र ने बताया कि यात्रा रूट पर गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गये है , तथा अन्य सार्वजनिक स्थानो पर भी लगाए जाने है,जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है, जिस पर स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने खुशी जाहिर कि है, ब्लॉक मिशन प्रबंधक इन्द्र थापा ने कहा की महिलाओं की नई पहल है, इससे महिलाओं की आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
जिला थिमैटिक एक्सपर्ट प्रमेन्द्र सिह राणा ने बताया गया कि जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकरी के निर्देशन मे जनपद के समस्त विकास खण्डो मे विकास खण्ड परिसर तथा यात्रा मार्ग पर अस्थाई आऊटलेट के माध्यम से राखियो एवं महिला समूहो द्वारा तैयार उत्पाद की प्रदर्शनी एंव विपणन पर स्टाल लगाये गये हैं,साथ ही रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर तथा विकास भवन परिसर मे विकास खण्ड डुण्डा तथा भटवाड़ी की स्वय सहायता समूह की महिलाओ द्वारा राखी तथा स्थानीय कृषि एंव गैर कृषि उत्पादो की प्रदर्शनी एंव विपणन पर स्टाल लगाया जाएगा।