रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तराखंड में धामी सरकार का गठन कर लिया गया है. हालांकि विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा. लेकिन यह तय हो गया है कि सरकार में धामी के नेतृत्व में कौन से मंत्री काम करेंगे. कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्रिमंडल को देखे तो कुल 09 नेताओं की शपथ ली है।
वहीं सूत्रों की माने तो गढ़वाल मंडल से किसी भी दलित चेहरे को कैबिनेट में जगह न मिलने से, दलित कार्यकर्ता नाराज दिखे और वही इस संबंध में अनुसूचित जाति और जनजाति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि
गढ़वाल मण्डल से चुनकर आये पाँच अनुसूचित जाति के विधायको में से किसी एक को भी सरकार में प्रतिनिधित्व न दीया जाना गढ़वाल मंडल के कार्यकर्ताओं की अनदेखी है जबकि कुमाऊँ मण्डल के चार मे से दो विधायको को सरकार में दिया गया प्रतिनिधित्व। वहीं सूत्रों से खबर है कि गढ़वाल मंडल के दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि गढ़वाल मण्डल से कम से कम एक दलित चेहरे को मिलना चाहिये सरकार में प्रतिनिधित्व ताकि गढवाल मण्डल के दलित समाज के लोग सरकार तक पहुँचा सके अपनी पीड़ा।