रिपोर्ट दयाराम थपलियाल
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पुरोला जिले का डामटा में चल रहे 9-दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के आठवें दिन शिक्षा वर्ग में प्रतिभाग कर रहे स्वयं सेवको द्वारा डामटा बाजार कस्बे में पथ संचलन किया गया । एक अक्टूबर से सरस्वती शिशु एवं विद्या मन्दिर परिसर डामटा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चल रहे इस प्राथमिक शिक्षा वर्ग में 75-स्वयं सेवक प्रतिभाग कर रहे है । इस प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन रविवार नौ अक्टूबर को होगा । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक नरेश जी ने जानकारी देते हुये बताया कि संघ का मुख्य उद्देश्य सदैव राष्ट्र सेवा भाव एवं मानव सेवा भाव रहा है ।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा वर्ग में प्रतिभाग कर रहे स्वयं सेवकों को इस नौ दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्र भक्ति, समाज सेवा, शारीरिक दक्षता, व्यायाम, बौद्धिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, मध्य निषेध आदि विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया । ताकि संघ के स्वयं सेवक अपने सेवाओं से समाज को लाभान्वित कर सके ।कार्यक्रम के इस अवसर पर जिला प्रचारक नरेश जी वर्ग कार्यवाह फकीर चन्द रावत, जिला कार्यवाह गोविन्द राणा,वर्ग व्यवस्था प्रमुख दिनेश सिंह पंवार , खण्ड कार्यवाह रमेश नौटियाल, जिला परिवार प्रबोधन यशवीर सिंह रावत ,मुख्य शिक्षक रणवीर जी आदि लोग मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षा वर्ग में स्वयं सेवकों के लिये रोटियो की व्यवस्था समाज द्वारा की गयी ।