देहरादून/ रिपोर्ट सुभाष बोनियाल।
विकासनगर के दिनकर विहार से तीन दोस्त डाकपत्थर से सटे हिमाचल प्रदेश के खोदरी.माजरी टोंस नदी मेंनहाने गये तीन बालक में से दो की डूबने से मौत
हो गयी।
विकासनगर के दिनकर विहार निवासी तीन दोस्त नहाने के लिए निकले और हिमाचल प्रदेश के निकट क्षेत्र खोदरी माजरी पहुॅच गये। जहॉ वे टोंस नदी में नहा रहे थे, तभी पानी के तेज बहाव में मनीष उम्र 16 वर्ष पुत्र सुरेश चमोली निवासी दिनकर विहार और हार्दिक 16 वर्ष पुत्र शेरसिंह तोमर निवासी ग्राम लखस्यार हाल निवास दिनकर विहार विकासनगर
पानी में डूब गये, जबकि उनका तीसरा साथी अरूण सिंह निवासी दिनकर विहार सुरक्षित हैं।
जानकारी मिलने पर हिमाचल प्रदेश की पुलिस टीम ने रैश्कयू कर दोनों शवों को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी, अभी बताया जा रहा है पुलिस की ओर से कानूनी कार्यवाही जारी हैै।