रिपोर्ट रोबिन वर्मा
राज्य योजना के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्यालीसौड़ क्षेत्र कीपुजार गांव से डांगूधार होते हुए रोंतल मोटर मार्ग को प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गयी है, प्रथम चरण की स्वीकृति होने पर गमरी पट्टी के क्षेत्रवासियों ने विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल का आभार व्यक्त किया। विदित हो कि गत वर्ष चुनाव प्रचार के दौरान विधायक संजय डोभाल ने इस मोटर मार्ग को स्वीकृत करवाने की घोषणा की थी। सामाजिक कार्यकर्ता अरुण नौटियाल एवं मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस रोड को स्वीकृत करवाने के लिए ग्रामीण 15 वर्षों से लगातार मांग उठा रहे थे वर्ष 2023 मे विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल के प्रयास से प्रथम चरण की स्वीकृति शासन द्वारा मिल गयी है।