उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा) ।
जनपद उत्तरकाशी के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल डामटा में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को आकर्षित किया, सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल डामटा के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभा करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी कि प्रशंसा हासिल की। स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद नौटियाल ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है, प्रत्येक वर्ष इस तरह के विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय में किया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलबीर सिंह चौहान ,प्रबंधक चतर सिंह चौहान, सह प्रबंधक दयाराम थपलियाल, प्रधानाचार्य रमेश प्रसाद नौटियाल ,संदीप पवार,आचार्य विद्या मंदिर राम सिंह , रमेश चौहान , राधेश्याम थपलियाल , अमित आर्य , दीक्षा थपलियाल, कृष्णा चौहान एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।