रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के रंवाई घाटी में जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी एवं खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के द्वारा स्वरोजगार से संबंधित जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया ।
शैली डबराल महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र उत्तरकाशी एवं सहायक सुमन सिंह शाह खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून ने शिविर में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के अंन्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक / युवतियों हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( नैनो ) उद्यम आदि योजनाओं की जानकारी दी । योजनाओं को कैम्प के माध्यम से बेरोजगार युवक/ युवतियों को जानकारी दिये जाने को लेकर ग्रोथ सेन्टर ग्राम श्रीकोट विकास खंड पुरोला में 23 अगस्त 2022 को तथा ग्राम पंचायत भवन गुन्दियाटगांव में 24 अगस्त को, ग्राम पंचायत भवन नैटवाड विकास खंड मोरी में 25 अगस्त को व ग्राम पंचायत भवन गडोली विकास खंड नौगांव में 26 अगस्त को आयोजित किए गए l इस दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के सहायक सुमन सिंह साह ने बताया कि सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत 10 लाख और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में ₹25 लाख तक स्वरोजगार के लिए लोन ले सकते हैं , साथ ही जानकारी दी कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तराखण्ड खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड तथा डीआईसी के कार्यालय महाप्रबंधक के अतिरिक्त किसी भी बैंक से जानकारी ली जा सकती है। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं एस सी सेमवाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी एवं नितेश शर्मा कनिष्ठ सहायक जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी, आदि उपस्थित रहे।