रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी एवं खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के द्वारा स्वरोजगार से संबंधित जागरूकता कैंपों का जिले के विभिन्न शहरों/कस्बो में इस माह की 23 तारीख से आयोजित किए जाएंगे जिसमें जानकारी देते हुये निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून एवं महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र उत्तरकाशी ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के अंन्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक / युवतियों हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( नैनो ) उद्यम योजना संचालित की जा रही है । अतः उक्त योजनाओं को कैम्प के माध्यम से बेरोजगार युवक/ युवतियों को जानकारी दिये जाने को लेकर ग्रोथ सेन्टर ग्राम श्रीकोट विकास खंड पुरोला में 23 अगस्त 2022 तथा ग्राम पंचायत भवन गुन्दियाटगांव में 24 अगस्त को, ग्राम पंचायत भवन नैटवाड विकास खंड मोरी में 25 अगस्त को व ग्राम पंचायत भवन गडोली विकास खंड नौगांव में 26 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे से शिविर आयोजित किये जायेगें l ताकि जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगारों को योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी से अवगत कराकर योजनाओं से लाभान्वित करवाया जा सके ।