रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड, उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 06-10-2022 से 16- 10-2022 तक गुरु नानक पब्लिक स्कूल कांवली रोड़, बन्नू स्कूल मैदान रेसकोर्स, देहरादून में सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड राज्य के समस्त जनपदों तथा अन्य राज्यों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा कृषि तथा गैर कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विपणन किया जा रहा है।
जिसमे सरस मेला के प्रथम दिवस मे ग्राम्य विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गणेश जोशी , विधायक रायपुर खजान दास , अपर सचिव ग्राम विकास एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू0एस0आर0एल0एम0, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू0एस0आर0एल0एम0 द्वारा विधिवत सरस मेला 2022 देहरादून उत्तराखण्ड का शुभारंभ किया गया।
एनआरएलएम ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी प्रमेंद्र सिंह राणा ने का सरस मेले मे जनपद उत्तरकाशी से 09 स्वयं सहायता समूह सरस मेला देहरादून में अपने कृषि तथा गैर कृषि उत्पादों के साथ प्रतिभाग कर रहे है,
ब्लॉक मिसल प्रबंधक रविंद्र नौटियाल ने बताया कि नौगांव ब्लॉक से छलेशवर स्वयं सहायता समूह कि महिलाओ के द्वारा गढखाटल गढभोज कि प्रदर्शनी लगाई है जिसमे जिसे मुख्यतः गढ़वाल के क्षेत्र में बनाए जाने वाले पोष्टिक पकवानों को शामिल किया गया है, साथ हि
यमुना घाटी स्वयं सहायता समूह के द्वारा लाल चावल, तोर ,आहत आदि की प्रदर्शनी लगाई है, साथ ही बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार के क्षेत्र में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है